‘द केरला स्टोरी’ के लिए बुक कर लिया सिनेमाघर, महिलाओं को फ्री में दिखाई मूवी

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला के सिनेमा हाल में द केरला स्टोरी फ़िल्म देखने के लिए लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को चलने वाले दोनों शो के लिए पूरा सिनेमा हॉल विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा बुक कर लिया गया। जिसे देखने के लिए दोपहर से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। देखते ही देखते बक्सर का इकलौता सिनेमा हॉल हाउसफुल हो गया लेकिन सिनेमा हॉल में महिलाओं का आना बंद नही हुआ।

संगठन ने कहा यह फ़िल्म महिलाओं को दिखाना इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में हमारी बहन बेटियों के साथ ऐसा न हो। हालांकि कुछ लोग इसे पॉलिटिकल नजरिेए से भी देख रहे हैं।

बक्सर स्थित अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद, हिन्दू जागरण मंच और बजरंग दल द्वारा मंगलवार को द केरला स्टोरी का एक शो 20 हजार में बुक किया गया। बक्सर जिले में दुर्गा टॉकीज इकलौता सिनेमा हॉल है।जहां एक हफ्ते से द केरला स्टोरी मूवी लगी हुई है। वैसे तो रोजाना इस फ़िल्म को देखने के लिए महिला-पुरुष पहुंचते हैं। मंगलवार के दिन चलने वाले 3 से 6 और 6 से 9 दोनों शो बुक कर लिया गया।

हॉल में 400 लोगों के बैठने की सुविधा है। अलग से 100 कुर्सियां भी लगाई गई हैं। जहां महिला व युवतियों के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस शो को देखने के लिए महिलाएं ने दोपहर से दुर्गा टॉकीज सिनेमा हॉल में पहुंचना प्रारम्भ कर दिया था।

फ़िल्म देखने पहुंची अधिवक्ता श्याम श्रीवास्तव ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हर घर से हर बहन और मां को अपने बच्चों को यह फिल्म दिखानी चाहिए, ताकि उन्हें भी सच्चाई का पता चले। जिस तरह फिल्म के अंत में कुछ पीड़ित परिवारों के द्वारा एक मैसेज दिया गया है कि जैसा हमारी बेटियों के साथ हुआ वैसा किसी भी बेटी के साथ ना हो। आज के दौर में महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना जरूरी है। यही नहीं माता-पिता का भी कर्तव्य है कि यदि किसी की बेटी बाहर जा रही है तो उसका ध्यान रखें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!