सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौगाई-बगेन मुख्य मार्ग पर रात 11 बजें सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शादी समारोह से लौटने के दौरान ब्रेकर पर तेज रफ्तार से बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई। युवक के हेलमेट नहीं पहने से हादसा हुआ। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को चौगाई हास्पिटल में पहुंचाया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी नारायण यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुग्रीव यादव के रूप में हुई है। सुग्रीव यादव देर रात शादी समारोह से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच सड़क पर बने ब्रेकर को देखकर उन्होंने अचानक से ब्रेक लगाया जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार सड़क पर पलट कुछ दूर घसीटते हुए खम्भे से जा कर टकराया गया। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने सुग्रीव यादव को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची मुरार थाना कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया की घटना चौगाईं-बगेन मुख्य मार्ग के गेट संख्या एक के पास हुआ है।