केंद्रीय मंत्री का फूंका पुतला, सुविधाओं में कमी पर किया विरोध-प्रदर्शन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रेलयात्री कल्याण समिति ने सोमवार को टुड़ीगंज स्टेशन के समीप सांसद अश्विनी चौबे का पुतला दहन किया। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी न होने से आक्रोशित समिति कार्यकर्ताओं के साथ ही रेलयात्रियों ने भी विरोध जताया।
समिति के प्रशाखा अध्यक्ष कामेंद्र सिंह ने यह आरोप लगाया कि सांसद टुड़ीगंज स्टेशन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने यह आरोप लगाया कि सांसद के कार्यकाल में यहां किसी भी ट्रेन का ठहराव नही हुआ, बल्कि यहां जो ट्रेनें अपर इंडिया और बनारस एक्सप्रेस जैसी एक दो ट्रेनें रुकती भी थी, उन्हें भी कोरोना के नाम पर बन्द करा दिया गया।
ना ही उन ट्रेनों को शुरू कराने की कोई पहल की गयी और ना ही सांसद ने उन ट्रेनों के अलावे कोई समतुल्य ट्रेनों की आवाज़ उठाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उमेश प्रसाद ने कहा कि समिति के धरने प्रदर्शन में भी सांसद अश्विनी चौबे की कोई सक्रियता नही दिखी जिससे आक्रोशित लोगों ने सांसद का पुतला दहन किया।