राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हो चुका है। पिछले साल की तरह इस साल भी बक्सर जिले के अनेकों छात्र-छात्राओं ने बाजी मार जिले को गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा में चयनित होकर मेरिट में स्थान बनाने के बाद छात्र-छात्राओं के खुशी का ठिकाना नहीं है। साथ हीं स्कूल के शिक्षक और अभिभावक भी गदगद हैं।
शिक्षकों एवं छात्रों ने अपने तरीके से खुशी का इजहार किया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है जिसमें राज्य एवं जिले का कोटा कोटिवार निर्धारित होता है।
कक्षा आठ के छात्र लेते हैं हिस्सा- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र हिस्सा लेते हैं। चयनित होने पर कक्षा बारहवीं तक प्रति वर्ष बारह हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है।
प्रति वर्ष मिलेंगे 12 हजार रुपये –
चयनित छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से प्रति वर्ष बारह हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी। यह छात्रवृत्ति कक्षा बारहवीं तक सरकार देगी ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग हो सके।
आदर्श मध्य विद्यालय, नया बाजार के ग्यारह छात्र चयनित–
नगर क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के ग्यारह छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इनमें जुबैरिया सादिया, रिया कुमारी, रितु कुमारी, वैष्णवी कुमारी, शिवानी कुमारी, अंशिका कुमारी, गुलाब सा, रोजी, नवनीत कुमार,यश भारद्वाज एवं गुलशन कुमार शामिल हैं। इनकी सफलता पर प्रधानाध्यापक पार्वती कुमारी, शिक्षक अशोक मिश्र, विजय शंकर, नीलम कुमारी,अनिता ओझा, सुषमा कुमारी,पूनम कुमारी,अवध बिहारी सिंह,शशि पाण्डेय,मो. शहनवाज आलम समेत अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन शिक्षकों ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय से प्रति वर्ष इस परीक्षा में अनेक छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं एवं सफलता भी प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पार्वती कुमारी के द्वारा रिजल्ट कार्ड एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलम वितरित किया गया |
अपनी सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों समेत अपने अभिभावकों को दिया है | वैसे इसके अलावे भी जिले के अनेकों विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है