सदर के नए अंचल अधिकारी बने प्रशांत शांडिल्य

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के 478 राजस्व अधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रभारी अंचल अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमे जिले के 7 प्रखंडों में राजस्व अधिकारी / अंचलाधिकारियों का भी तबादला कर उनके जगह नए पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया है।
जिले के सात राजस्व अधिकारी / अंचलाधिकारी का तबादला कर नए अधिकारी लाये गये है जिसमे सदर प्रखंड की निधि ज्योत्सना की जगह प्रशांत शांडिल्य को बांका जिला के चांदन अंचल से तबादला कर जिम्मेवारी दी गयी है। वही निधि ज्योत्स्ना को अंचल कार्यालय अकोढ़ी गोला रोहतास भेजा गया है।
इसके अलावा चक्की में कौशल कुमार, ब्रह्मपुर में खुशबु खातून, सिमरी भगवती शंकर पांडेय, डुमरांव समन प्रकाश, इटाढ़ी संतोष कुमार प्रीतम, केसठ में अभिषेक गर्ग और चौसा में आरती कुमारी को पदस्थापन करते हुए विभाग द्वारा एक हप्ते के अंदर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है।


