पकड़ा गया शातिर शराब तस्कर, तस्करी के लिए नाबालिग लड़कों का लेता था सहारा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुरार थाना की पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल किया है, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। मुरार थान क्षेत्र में जितनीं भी शराब पकड़ी गई, उसमें इसका नाम आता था। यहां तक कि शराब तस्करी के लिए छोटे बच्चों को भी इस्तेमाल करता था। इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई। लेकिन बार-बार यह पुलिस को चकमा दे फरार हो जाता था। लेकिन इस बार पुलिस ने गुप्त सूचना पर बक्सर जाने के क्रम में इस तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।

मुरार थाना प्रभारी रविकान्त कुमार द्वारा बताया गया कि यह कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरिंआंव गांव निवासी है। इसका नाम चंदन यादव पिता भूवर उर्फ हरकिशुन यादव है। बताया गया कि यह शराब तस्कर एक साल पहले कृष्णाब्रम्ह थाना में शराब तस्करी में ही जेल जा चुका है। साथ ही इस पर कोरान सराय थाना में बुलेट बाइक छिनतई का भी यह आरोपी है। साथ ही मुरार थाना में दो दारू के केस में आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।


