पुआल से चांदी की बरामद हुई 2 मूर्तियां

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका गांव स्थित एक पुआल की ढेर से दो चांदी की मूर्ति मजदूरों को मिली है। एक शिव जी के तो दूसरी साईं जी की मूर्ति है। सूचना पर पहुंची सीकरौल थाना की पुलिस ने दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है।

मुखिया प्रतिनिधि रवि उपाध्याय ने बताया कि पुआल से पशु चारा की कटाई हो रही थी। पुआल की ढेर में छिपा कर रखी गई शिव जी और साईं जी की मूर्ति बरामद हुई है। देखने से मूर्ति चांदी की लग रही है। दोनों मूर्तियों की कीमत 28 हजार से ऊपर बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर यह मूर्ति पुअलन की ढेर में कैसे आई।इसकी सूचना पहले गांव के मुखिया और सरपंच को दी गई।
जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना सिकरौल थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों मूर्तियां चांदी की है, जिसका वजन 660 ग्राम है। अनुमानित कीमत 28 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि मूर्तियां आखिर यहां तक कैसे आईं या इन मूर्तियों को कहां से चुराया गया है।


