पुलिस ने बरामद किया लूट की 33 मोबाइल फोन, जांच में जुटी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- बक्सर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर से अलग-अलग जगहों से 33 लूट चोरी डकैती के मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल फोन बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मोबाइल फोन किसके हैं, कब छीना गया है? कब चोरी की गई है? इसमें कितने लोगों ने केस दर्ज कराया है। उसकी पहचान में पुलिस जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शांति नगर क्षेत्र से 33 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल फोन की जांच कर धाराको वापस लौटा दिया जाएगा। बताते चलें कि पिछले दिनों पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 40 मोबाइल फोन बरामद कर धाराको को वापस लौटा दिया था।
बक्सर पुलिस अपराध, लूट, चोरी हत्या पर लगाम लगाने में जुट गई है। लगातार छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी हुई मोबाइल बरामद कर रही है। छापेमारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।


