भीषण गर्मी में 15 घण्टे बाधित रही बिजली,पानी और गर्मी को ले परेशान दिखे ग्रामीण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारे मोड़ पर लग्जरी वाहन की टक्कर सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे के टूटते ही गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर समय से बिजली कम्पनी के लोगो के नही पहुचने से ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया।
कई ठंड के दिन में तो लोग बिना बिजली के दिन गुजारा लेते है।लेकिन भीषण गर्मी में 15 घंटे तक सप्लाई नही मिलने से ग्रामीण गर्मी और घर मे पानी को ले परेशान थे।लेकिन बिजली कम्पनी के कर्मचारी सप्लाई को सुचारु करने के लिए काम दोपहर 12 बजे शुरू किए जो कि 3 बजे तक चला।
स्कार्पियो ने पोल में मारी दी थी टक्कर
बताया गया कि गुरुवार की रात करीब एक बजे एक ब्लैक कलर की स्कार्पियो पोल में टक्कर मार दी।जिससे पोल टूट गया और सप्लाई बाधित हो गया।जनकारी के अनुसार चौसा -कोचस स्टेट हाइवे स्थित बारे मोड़ के पास जिला प्रशासन द्वारा गति अवरोधक बनाया गया है।उसी के पास बिजली का खम्भा ब्यहि गडा हुआ है।
कोचस की तरफ दो वाहने तेज रफ्तार में बक्सर की तरफ जा रही थीं।आगे ब्लैक कलर की स्कार्पियो और उसके पीछे फोर्ड कम्पनी की लग्जरी कार थीं।तभी बारे मोड़ स्थित ब्रेकर के पास स्कार्पियो द्वारा अचानक ब्रेक लेने के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार स्कार्पियो के पीछे जोरदार टक्कर मार दी।जिसके कारण टक्कर खाते ही स्कार्पियो बिजली के खम्भे से जा टकराई।जिससे खम्भा टूट गया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बिजली कम्पनी को दी गई।सूचना के 10 घण्टे के बाद शुक्रवार की दोपहर दल बल के साथ पहुंचे कर्मियों ने सप्लाई सुचारू करने के लिए काम शुरु किया।नए पोल को खड़ा कर नया तार दौड़ते हुए तीन घण्टे तक चले काम के बाद दोपहर करीब 3 बजे लोगो की घरों तक सप्लाई को सुचारू किया गया।जेई पंकज कुमार ने बताया कि सूचना तो हमे मिल गया था।लेकिम स्टोर 10 बजे के बाद खुलता है।साथ ही ठेकेदार का हाइड्रा कंही और फंसा है।इसलिए काम 12 बजे से पहले नही लगाया जा सकता है।
बिजली कम्पनी की लपरवाही चरम सीमा पर
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बिजली कम्पनी की लपरवाही दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिस काम को दो घण्टे में कर बाधित सप्लाई को सुचारू किया जा सकता था।इनलोग ने अपनी मनमानी के कारण सप्लाई को 15 घण्टे तक बाधित रखा।साथ ही फोन पर बात करने पर भी इनका बात करने का ढंग सही नही होता है।लोगो की बातों से यह साफ लग रहा था कि अगर आगे से बिजली कम्पनी के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा जिन उपभोक्ताओं के बिल के लिए दरवाजा खटखटाते है अगर समय से सर्विस नही दिया तो उन्हें उनका कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ सकता है।