पीएम कार्यालय की स्थापना सभी जिलों में हो

प्रत्येक जिला में प्रधानमंत्री कार्यालय की स्थापना होना चाहिए। जिससे जनता को परेशानियों से मुक्ति मिल सके। यह कहना है समाजसेवी गणेश कुमार शर्मा का।
समाजसेवी गणेश कुमार शर्मा ने बक्सर की बात संस्था द्वारा अपने विचार एवं सुझावों से अवगत कराते हुए यह बातें कहा ।उन्होंने कहा कि गरीब जनता जिसे सर सर कहती हैं है ,वह अधिकारी जनता के सिर पर बैठ गई है।आम जनता कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक जा रही है ,लेकिन बिना सुविधा राशि दिए बिना उनका काम नहीं हो रहा है।
समाजसेवी सह भाजपा नेता गणेश कुमार शर्मा आवेदनों को सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजते हैं। जिससे पीएम कार्यालय से सीधे सुनवाई होती है ।उनके दिए आवेदन से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रमुख एवं उप प्रमुख का सीधा निर्वाचन, केंद्रीय विद्यालय का भूमि आवंटन, सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सुविधा, महिपाल पोखरा सोहनी पट्टी का सौंदर्यीकरण , निर्धनों हेतु आयुषमान कार्ड का निर्माण, सुमेश्वर स्थान पर मूर्ति विसर्जन हेतू स्थल चयन,भगत सिंह पार्क का मरम्मती करण सहित अन्य कार्य है।
इस अवसर पर कर्म योगी इंद्रजीत कुमार चौबे , निक्कू ओझा , रोहित यादव,जय प्रकाश चौबे,सुरेश वर्मा, संजय चौबे ,राहुल पांडेय ,हरिओम चौबे ,पंकज उपाध्याय, रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप सहित अन्य कर्मयोगियों की उपस्थिति रही।







