एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर, चरित्रवन बक्सर में दिनांक 15 मार्च 2023 को 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाना है।
निदेशानुसार पूरे बिहार में 08 जिलें जो मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में चिन्हित है जिसमें बक्सर भी है। यह मेला 03 फेज में लगाया जाना है। जिसका पहला फेज दिनांक 02.02.2023 को सम्पन्न हुआ जिसमें आई0टी0आई0 एवं ग्रेजुएशन के छात्र शामिल है। इसी क्रम में दूसरा फेज दिनांक 22.02.2023 को सम्पन्न हुआ। जिसमें 12 निजी क्षेत्र की कंपनियों में 266 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन हुआ। जिसमें आई0टी0आई0 एवं ग्रेजुएशन के छात्र शामिल है। इसी क्रम में तीसरा फेज दिनांक 15 मार्च 2023 को संयुक्त श्रम भवन जो आई0टी0आई0 बक्सर के कैम्पस में अवस्थित है, में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा।
अब तक प्राप्त रिक्त के अनुसार L&T CONSTRUCTION SKILL TRAINING CENTRE, ACCURATE ONE EMPLOYMENT SERVICES PVT. LTD. (AOESPL), AXIS TRAINING CENTRE AAMDHANE PVT. LTD, NCSC DIFFERENTLY ABLED, SAVIJ HEALTH CARE PVT. LTD, COMPLETE RESOURCES PVT. LTD, SWADESHI AMAR PHARMA, RELIANCE JIO INFOCOM LIMITED BUXAR, EFOS YASHBIZ MARKETING PRIVATE LTD, RDAD SECURITY PVT. LTD (NIRMALA JOB CONSULTANCY PVT. LTD, SIS SECURITY AND INTELLIGENCE SERVICES (INDIA) LTD, SHIV SHAKTI AGRITEC LIMITED, RAJRAY SECUREX PVT LTD इत्यादि कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदो के लिए नियुक्ति किया जायेगा। पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। मेले में RSETI जिला उद्योग केन्द्र, डी0आर0सी0सी0, श्रम विभाग, अप्रेन्टिसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसलिंग भी की जायेगी। नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने मेले में आने वाले अभ्यर्थियों से अपील किया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेले में भाग लेने हेतु अपना निबंधन किसी भी कार्यालय दिवस को कार्यालय में सभी शैक्षिणक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासर्पोट साइज फोटो के साथ आकर करा सकते है एवं मेला की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा मेले या किसी भी नियोजक से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मो0 9263385016 पर संपर्क कर सकते है।