तीन डिसमिल में लगी फसल जलकर राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | थर्मल पॉवर के पास किसान के खेत मे आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दलहन की फसल को बचाने के लिए किसान बाल्टी-गैलन लेकर खेत की तरफ पहुंचे।तभी किसानों की सूचना पर राजपुर से दमकल की एक छोटी वाहन पहुंच गई, जिसके आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक खेत मे खड़ी दलहन की फसल चार डिसमिल तक जल चुकी थी।

3 डिसमिल में लगी फसल बर्बाद

किसानों का कहना था कि फसल अभी हरा था नहीं तो मिनटों में कई एकड़ खेत की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों द्वारा थर्मल पावर के अधिकारियों पर जनाबूझकर खेत के पास आग लगाने का आरोप लगाया गया है। किसानों का कहना है कि सफाई के बहाने जनाबूझकर बाउंड्री के पास आग लगाइए गई, जो खेत मे पहुंच गई, जिसको लेकर किसान आज सुबह थाना भी पहुंचे हुए है।

मिली जनकारी के अनुसार आगलगी की घटना रविवार की देर शाम की है। कृष्णकांत तिवारी का खेत बक्सर के चौसा में चल रहे देश की दुसरीं बड़ी बिजलीं बनाने की परियोजना के बाउन्ड्री के पास है।बाउन्ड्री के पास थर्मल पॉवर के अंदर कचरा में आग लगाया गया था। जो बाउन्ड्री से सटे हुए खेत को पकड़ ली।उधर से गुजर रहे ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना किसानों को दी।पीड़ित किसान कृष्ण कांत तिवारी द्वारा बताया गया कि थर्मल पॉवर प्लांट के उत्तरी छोर के पास दो एकड़ में मसूर की फसल लगाई।जो कटने के लिए तैयार हो चुकी थी।लेकिन आग लगने से कुछ फसलों का नुकशान हो गया।उन्होंने यह कहा कि इसकी सूचना थर्मल पावर के अधिकारी मनोज कुमार से बात करने के लिए फोन कीया लेकिन इन्होंने फोन नही उठाया।जिससे किसानों में आक्रोश है।

वही इस सम्बंध में SJVN के अधिकारी पवन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र से बाहर है। इसलिए क्या है जानकारी नहीं दे सकते हैं, हमारे सीईओ से जनकारी ले लीजिए। जब सीईओ के फोन पर तीन बार प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नही करने के कारण मामले की सही जनकारी नही मिल पाई। वही इस सबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान के द्वारा आवेदन दिया गया है।जिसके आधार पर जांच की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!