पूर्व सीएम की पुण्यतिथि पर प्रतिमा निर्माण करने की मांग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबादी शेर स्व० सरदार हरिहर सिंह के पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गाँव चौगाईं गांव में श्रध्दा का फूल चढ़ा कर पूण्यतिथि मनाया।

इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर जनशक्ति सह सरदार हरिहर सिंह प्रतिमा निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा की मौजूदा सरकार इस महान व्यक्तित्व को भुला दिया है।ऐसे महान व्यक्तित्व जिसका पूरा राजनितिक जीवन सफ़ेद कपड़े की तरह साफ सुथरा था। जिसकी इमानदारी की बदौलत महात्मा गांधी ने सरदार की उपाधि दी थी।
आने वाली पीढ़ी करे याद
आज पूरे प्रदेश में इनके नाम का कोई प्रतिमा नही है।इतना तक उनके पैतृक गांव चौगाईं में भी कोई प्रतिमा नही है।जबकि सरदार साहब एक मामूली आदमी नही थे।एक मुख्यमंत्री के साथ एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे।वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के करीबी में एक थे।सरकार को चाहिए जल्द से जल्द सरदार हरिहर सिंह की प्रतिमा बिहार की राजधानी पटना और गृह जिला मुख्यालय बक्सर में स्थापित करें। ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद कर सके।
वही समाजसेवी जनशक्ति के जगदीश सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शाहाबादी शेर सरदार सरदार हरिहर सिंह हमेशा देश व समाज के लिए संघर्ष किये, सभी के लिए सामान रुप से कार्य किये, राष्ट्रवाद व समाजवाद उनके सोच व कार्यों में था, उन्होनें कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नही की, वो सबके थे ,सभी उनके थे । पर उनकी मृत्यु के बाद उन्हें भूला दिया गया। सरकार भी भूला दिया, समाज भी भूला दिया । पता नही उनका कसूर क्या था ।
इस अवसर पर जनशक्ति के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह, अध्यक्ष राजन सिंह (टिंकू सिंह) बक्सर जिला युवा अध्यक्ष राजू यादव,वार्डसदस्य के जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह, वार्ड सदस्य के चौगाईं प्रखण्ड अध्यक्ष अभय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता थे।


