5 लुटेरे गिरफ्तार, रुपया और मोटरसाइकिल बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | धनसोई थाना क्षेत्र गोवही डेरा निवासी मनोज चौधरी ने इंडियन बैंक ए0टी0एम चौसा से 10000/- रु निकासी कर अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाईकिल से घर वापस जा रहे थे। इसी बीच चौबे जी के छावनी मैन रोड के पास 02 मोटरसाईकिल पर सवार 05 अज्ञात व्यक्तियों ने हथियार का भय दिखाकर इनके पास से 11,250 /- रुपये एवं 01 मोबाईल लूट लिया।
इस संबंध में पाँचो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध वादी द्वारा राजपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया।उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक, बक्सर ने गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये रुपये एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 15 घंटे के अन्दर कांड उदभेदन करते हुए कांड में शामिल पाँचो व्यक्तियों, घटना में प्रयोग किये गये 02 मोटरसाईकिल तथा वादी से लूटे गये राशि में से 10,300 /- रुपये की बरामद की गयी है।
सभी पकड़ाये अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।
गिरफ्तार विकास राय पिता अनिल राय कुटुपुर, गाजीपुर, उoप्रo, दिनेश चौहान पिता- मुक्तेश्वर चौहान सरेंजा थाना- राजपुर , नीरज चौहान पिता स्व अभय नारायण चौहान सरेंजा थाना- राजपुर,चन्दन कुमार चौहान पिता दिनबंधू चौहान सरेंजा थाना-राजपुर और राकेश चौहान पिता विजय चौहान सा०-सरेंजा थाना-राजपुर जिला-बक्सर सामिल है।




