गोसाईपुर गांव पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी, दर्शन को उमड़ी भीड़

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज शुक्रवार को चौसा प्रखंड के गोसाईपुर गांव पहुंचे। महाराज जी के गांव में पहुंचते ही उनके दर्शन पूजन के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज एवं जीयर स्वामी जी महाराज की जयघोष पूरा वातावरण गूंज उठा। देर तक जयकारे लगते रहे। महाराज जी के दर्शन के लिए आसपास के गांवों के लोग भी पहुंचे हुए थे।

ads buxar

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति साधन संसाधन पाकर उस पर अहंकार करने लगता है, उससे बड़ा अधम व्यक्ति कोई नहीं हो सकता। कहा कि जो व्यक्ति सारे साधन संसाधन पाकर भी गुमान नहीं करता। बल्कि ईश्वर को याद करते रहता है, उससे बड़ा परोपकारी व्यक्ति कोई नहीं है। महाराज जी ने कहा कि ईश्वर ने इतना सुंदर संसार बनाया है। बावजूद कुछ लोग ईश्वर पर ही सवाल खड़ा करने लगते हैं। आखिर इस दुनिया को क्या इंजीनियर और डॉक्टर ने बनाया है? नहीं।

गोसाईपुर गांव पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज, दर्शन को उमड़ी भीड़

ईश्वर ने ही इस संसार की रचना की है और सब कुछ ईश्वर की असीम अनुकंपा से ही संभव हो पाता है। महाराज जी ने कहा है कि इस संसार में आए हो तो कुछ ऐसा करके जाओ, ताकि दुनिया तुम्हारे जाने के बाद भी तुम्हें याद करती रहे। महाराज ने कहा कि मरने के बाद व्यक्ति के साथ उसकी नैतिकता, यश-अपयश, व्यक्तित्व चरित्र,संस्कृति, धर्म जाता है। सारे साधन एवं संसाधन यहीं के यहीं रह जाते हैं। इसलिए ऐसा कार्य करो कि आने वाली पीढ़ी युगो युगो तक याद करते रहे। महाराज जी ने कहा कि दुनिया बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई, तूने काहे को दुनिया बनाई। कहा कि मनुष्य सिर्फ निमित्त मात्र है, सारे कार्य ईश्वर द्वारा किया जाता है।

महाराज जी के दर्शन पूजन एवं प्रवचन सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी। सारा कार्यक्रम गांव स्थित ठाकुरबाड़ी पर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा।

मौके पर वीरेंद्र चौबे, कन्हैया चौबे, सुरेंद्र चौबे, विजय नारायण चौबे, विंध्याचल चौबे, मलिकार चौबे, अधिवक्ता श्याम नारायण चौबे, पलिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र सिंह, निक्कू चौबे, पंकज चौबे, रिंकू चौबे, नंदलाल चौबे, सुनील चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!