अल्ट्रा मैराथन धावक का तपोभूमि बक्सर में हुआ स्वागत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक हिस्से में अपने उत्कृष्ट कार्यों का लोहा मनवा चुके अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे गंगा प्रदूषण मुक्ति अभियान के अपने आज के पड़ाव में पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी बक्सर में गंगा नदी के उद्गम स्थली गोमुख से 1800 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे हैं।उनका भव्य स्वागत बक्सर नगर के समाजसेवियों द्वारा पुराने कृष्णा सिनेमा के प्रांगण में किया गया।

ads buxar

पेशे से धावक अतुल कुमार को विश्व स्तरीय पैंतीस और राष्ट्रीय स्तर के इकहत्तर पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए वे गोमुख से गंगासागर तक के पदयात्रा पर हैं।गंगा नदी के तटवर्ती शहरों और गांवों से गुजरने और अपना वयापक सन्देश देने का उनका यह पवित्र कार्य खूब प्रशंसा बटोर रहा है।

अतुल कुमार का सम्मान करने वालों में बक्सर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज कुमार पांडेय, प्रमोद ओझा, दीपक कुमार पांडेय(सड़क सुरक्षार्थ समर्पित युवक),गोलू पांडेय, रोहित तिवारी, गोलू चौबे, पवन तिवारी, अरुण उपाध्याय, मनीष तिवारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।अतुल के प्रयासों को खूब सराहना और धन्यवाद प्राप्त हुआ।

ज्ञात हो कि अतुल दुनिया के रेगिस्तानों और बर्फीले स्थानों के साथ-साथ दुनिया के सबसे गर्म और सबसे ठंडे जगहों पर मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं।अतुल की माने तो नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, ग्लेशियरों को पिघलने से रोकने ,वन्य जीवों के संरक्षण और विलुप्त होते पक्षियों के संरक्षण के लिए भी वे व्यपक अभियान चलाने को उत्सुक हैं| वहीं पौराणिक नगरी बक्सर में आने को एक अभूतपूर्व कल्पना बताया । यहाँ के स्वागत भाव से अतुल काफी प्रसन्न नजर आए और बक्सर के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्वों को समझने में खूब रुचि व्यक्त किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!