अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान पुत्र की मौके पर मौत, यूरिया खाद लेकर बाइक से जा रहा था गांव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा :- जिले के कृतपुरा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि युवक यूपी से खाद लेकर अपने नाथपुर की तरफ जा रहा था ।तभी बक्सर की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। परिजन भी मौके पर पहुंचने ही वाले हैं।
घटना शाम 6:30 बजे की है, जहा इटाढ़ी थाने के नाथपुर गांव का एक 35 वर्षीय युवक रविन्द्र कुमार यूरिया खाद लाने के लिए यूपी के गहमर गया था। जहा उसे काफी मशक्कत करने के बाद खाद मिली, जिसे अपनी बाइक पर लाद बाइक से घर जा रहा था। तभी चौसा-बक्सर मार्ग पर लक्ष्मीपुर कृतपुरा के पास अंधेरे में किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।
वाहन रौंदने के बाद फरार हो गया
घटना इतनी दर्दनाक हुई कि उसका सर पूरी तरह फट गया था। वही वाहन रौंदने के बाद फरार हो गया। इस घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।वहीं सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच युवक की शव को कब्जे में ले लिया है।साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।
बता दे कि बक्सर जिले में यूरिया खाद के लिए हाहाकर मचा हुआ है।किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए यूपी से महंगे दामो पर यूपी से खाद ला खेतो में छिड़काव कर रहे है।किसान पुत्र रविन्द्र कुमार भी बक्सरके कहीं खाद नही मिलने पर यूपी से बाइक पर खाद लेकर अपने गांव जा रहा था।तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि युवक इटाढ़ी थाने के नाथपुर गांव का रहने वाला है, जिसका नाम रविन्द्र कुमार है। उसके घरवालों को जानकारी दे दी गई है। वे पहुचने वाले है वही पुलीस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया गया।