संस्थान में दिखा होली , सांस्कृतिक रंग, खूब उड़े गुलाल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- आई मास कंप्यूटर सह कॉमर्स कोचिंग संस्थान धनसोईं में बुधवार को होली का पर्व हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने होली मनाने के कारण एवं महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं छात्र-छात्राओं को गुलाल एवं मिष्ठान वितरित किया।
जिसका नेतृत्व कंप्यूटर संस्थान की छात्रा अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने किया| इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम प्रस्तुत किया । संस्थान के निदेशक डब्लू दुर्गेश पाठक ने सभी छात्र -छात्राओं को होली की शुभकामनाएं दी । होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा इस गाने पर लड़कियों ने खूब धमाल मचाया|
इस अवसर पर संस्था के आशीष कुमार उदय ,विवेक सिन्हा परवीन ,राहुल ,नीतीश ,अंशु रुचि निशा ,प्रियंका ,मनीषा ,दिव्या, नेहा,खुशबू ,रिमझिम, मुस्कान, जूही,राधा, मनाली ,बिभा,प्रियांशु, मंजू,अंजली,दीपक ,सनी ,शिव जी ,रितेश ,सूरज , विवेक तिवारी ,नूर हसन ,विकेश सभी मौजूद रहे।।