इंटर का रिजल्ट जारी होते ही कहीं खुशी तो कही गम का माहौल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार बोर्ड 12वीं 2022 का रिजल्ट 2021 की तुलना में बेहतर रहा है। इस वर्ष पास प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इस बार बिहार टॉपर्स की लिस्ट में लड़कों ने जगह बनाई है। रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड का वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला समेत बिहार भर में इस बार भी कॉमर्स का रिजल्ट आर्ट्स और साइंस के अपेक्षा बहुत बेहतर रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉमर्स में पिंकी कुमारी 419 प्रियंका 420 सिया 408 सुप्रिया 358 सोनम साहनी 397 मयंक 359 प्रियंका 351 रानी 324 रीमा 360 अंक प्राप्त की है वही विज्ञान संकाय में स्वाति कुमारी 463, अमित कुमार केसरी 350, विकास कुमार केसरी 336, आशीष कुमार केसरी 300, अमित कुमार 423, उज्जवल कुमार 401, निशा कुमारी 311, मनीष कुमार 351, रितिका 334, शिवम चौबे 434, अभिनाश कुमार गुप्ता 369,राजा कुमार वर्मा 403,नेहा भार्गव 392, सोनु राजभर 393 अंक प्राप्त किये हैं। वही आर्ट्स संकाय में, विवेक कुमार पांडे 455, आदित्य कुमार 441, अन्तिका 440, राज वर्मा 425, रोशनी वर्मा 422, अंकित कुमार 411, आदित्य पांडे 410, सचिन गुप्ता 402, मनीषा कुमारी 400, सद्दाम हुसैन 399, मोहम्मद शाहिद 396, आर्यन केसरी 395, ओम कुमार 383, प्रिंस भारद्वाज 374, भोला कुमार 371, भूमिका सिन्हा 351, आभा 343, रूबी 342 अंक मिला है।
गुड्डू सर, सूरज सर, रवि सर समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही आशीर्वाद देते हुए और मेहनत करने की सलाह दी है|