गंगा दशहरा पर आयोजित हुई भव्य गंगा महाआरती, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पतित पावनी गंगा के पावन तट पर आज गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भव्य महा गंगा आरती का आयोजन श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया | गंगा दशहरा के पावन अवसर पर सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान एवं मां गंगा का पूजन किया जिसके बाद संध्या बेला में कल-कल करती धाराओं के बीच गंगा तट पर मनोरम संगीतमय गंगा आरती की प्रस्तुति श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा की गई।
गंगा आरती के आयोजन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गंगा घाटों को सजा कर उन्हें श्रद्धालुओं के लायक बना दिया था। जहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले गंगा पूजन किया उसके बाद दीपों से गंगा का पूजन किया गया संध्या बेला में सूर्यास्त के समय कन्या पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें पधारे सभी पदाधिकारियों एवं विधिक सेवा के अधिकारियों द्वारा गंगा पूजन कर गंगा आरती का प्रारंभ किया गया। गंगा आरती के इस पावन आयोजन में नगर के कई समाजसेवी एवं धार्मिक आस्था से जुड़े रहने वाले लोग उपस्थित दिखे।
साकेतवासी संत श्री नारायण दास भक्त माली जी महाराज ने पहली बार कराई थी गंगा आरती
ट्रस्ट के प्रभंजन भारद्वाज ने बताया की बक्सर में मां गंगा की आरती की शुरूआत परमआदरणीय साकेतवासी संत श्री नारायण दास भक्त माली द्वारा कराई गयी थी जिसके बाद यह गंगा उत्सव का कार्यक्रम 16 वर्षों से लगातार चलते आ रहा है।
सचिव अमित उपाध्याय ने बताया कि गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जिले के न्यायीक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा यज्ञमान की भूमिका निभाई जाती है। जिसके बाद पंच आरती की जाती है। जिसमें ,घूप,गुगल, दीप,पुष्प एवं कपूर द्वारा मां गंगा की आरती की जाती है।
यह विशेष गंगा महाआरती एक घंटे संगीतमय धुन पर होती है..जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में गोते लगाते है। अंत में प्रसाद वितरण के साथ आरती का समापन हुआ एवं आगत अतिथियों का उद्गार व्यक्त किया गया।