शिक्षक हत्याकांड में फरार अपराधी के घर पुलिस चिपकाया नोटिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में हुई शिक्षक हत्या काण्ड में फरार शातिर अपराधी के घर शुक्रवार को पुलिस ने सरेंडर करने का नोटिस चस्पाया है। बताया गया कि एक महीने पहले 19 अप्रैल को घर से विद्यालय जाने के दौरान शिक्षक सरोज कुमार सिंह को बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी।
इसके बाद से पुलिस इस कांड के उदभेदन में लग गई है। यहां ताहिर उर्फ पुतुल को पुलिस ढूंढ रही है । वह फरार है और छिपकर रह रहा है। मिली जनकारी के अनुसार शिक्षक पर गोली इसी ने चलाई थी। उसके बाद से ही पुलिस इसको गिरफ्तार करने के लिए इसके विभिन्न ठिकानों पर दर्जनों बार छापेमारी कर चुकी है लेकिन यह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
डुगडुगी पिटवा कर चिपकाया नोटिस
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वांटेड ताहिर के घर पास पहुंची। ताहिर का घर बक्सर नगर से सटे नया बाजार वार्ड नंबर 4 में है। पुलिस टीम द्वारा पहले डुगडुगी पिटवा आसपास के लोगो को इकट्ठा करने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस वाले को देख लोग घर से न निकल अपने दरवाजे और खिड़की से पुलिस के कार्य को देख सुन रहे थे। पुलिस ने आसपास के लोगों को नोटिस के बारे में जनकारी दी। अपराधी के घर पर चस्पा दिया गया।
मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिक्षक सरोज कुमार सिंह की हत्या में फिलहाल 4 आरोपी फरार हैं। ताहिर अप्राथमिकी अभियुक्त है। वैसे इस केस में अभी तक 10 लोग जेल जा चुके हैं। यह मामला मुफस्सिल के जगदीशपुर गांव का है। जो काफी चर्चित रहा है। क्योंकि भूमि विवाद से जुड़े इस मामले में शिक्षक के बड़े भाई अधिवक्ता दिग्विजय सिंह की हत्या हो चुकी है। पुलिस के अनुसार वारंट अंतिम चेतावनी है। इसके बाद आदेश पर घर पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।