ज्योति चौक तक ही जा पाएगी बड़ी वाहन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | श्रावण के प्रत्येक सोमवार के लिए जलभरी के लिए रविवार को बक्सर रामरेखा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं/कांवरियों के लिए की गई तैयारियों के संबंध में एसडीओ ने बैठक आयोजित की।

बैठक में थानाध्यक्ष बक्सर सदर, थानाध्यक्ष औद्योगिक एवम यातायात प्रभारी बक्सर शामिल हुए। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़े वाहनों के लिए अधिकतम ज्योति चौक तक प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसी गाड़ियों को बाजार समिति मैदान में भेज दिया जाएगा।
दोपहिया वाहनों का प्रवेश अधिकतम थाना चौक तक होगा। थाना चौक से रामरेखा घाट तक कोई भी दोपहिया वाहन नहीं जा पायेगा।रामरेखा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जाएगी। रामरेखा घाट पर लाइटिंग और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सफाई एवं पेयजल के लिए नगर परिषद को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है।
Advertisement


