नए नगर पंचायत के वार्डो के गठन का परिसीमन 10 फरवरी को कर लिया जाएगा पूरा
11 फरवरी को इसके प्रारूप का होगा प्रकाशन, वार्ड गठन के लिए सात सदस्यीय टीम किया गया तैयार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |चौसा :- नगर पंचायत चुनाव को ले चेयर मैन के भावी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर से नगर पँचायत क्षेत्र के चौक चौराहे पट गये है।तो वही प्रशासन भी आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जहा पहला स्टेज नवगठित चौसा नगर पंचायत के वार्डो के गठन के लिए प्रक्रिया जारी हो गई है। वार्ड गठन के लिए परिसीमन हेतु सात सदस्यीय टीम का गठन कर लिया गया है। जो नए नगर पंचायत के वार्ड गठन प्रक्रिया को पूरी करेंगे।
नए चौसा नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड बनाये गए है
मिली जनकारी के अनुसार नव नगर पंचायत में एक वार्ड में 950 से लेकर 2000 तक आबादी का मानक हो सकता है। हालांकि, नए चौसा नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड बनाये गए है। जबकि नए नगर पंचायत के गठन के समय आबादी की संख्या कुल 20987 है। वही राज्य निर्वाचन नियमावली के तहत 2011 जनगणना के आधार पर वार्ड की जनसंख्या ली जानी होगी।
प्रखंड पंचायती राज कार्यालय के सहायक विजय शंकर राय ने बताया कि नए नगर पंचायत के वार्डो के गठन का परिसीमन आगामी 10 फरवरी को पूरा कर लिया जाएगा। वही 11 फरवरी को इसके प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि इसके लिए किसी को आपत्ति दर्ज करानी होगी तो उसके लिए 11 से 24 फरवरी तक समय का निर्धारण किया गया है। जबकि निराकरण आगामी 13 फरवरी से 24 फरवरी तक है। वही अंतिम सूची का प्रकाशन आगामी 11 मार्च को कर दिया जाएगा।
चौसा बीडीओ मो.असलम ने बताया नवगठित चौसा नगर पंचायत के वार्ड गठन के परिसीमन के लिये टीम गठित की गई है। जिसमे सात सदस्यीय टीम शामिल रहेगी। जिसमे बीडीओ,सीओ , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पंचायत सचिव, एक शिक्षक व अंचल अमीन के अलावा अनुमण्डल कार्यालय के एक कर्मी भी शामिल रहेंगे।