इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 165 छात्र रहे अनुपस्थित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के बुधवार को भी स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई|
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई प्रथम पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 609, उपस्थित छात्र की संख्या 602, अनुपस्थित छात्र की संख्या 07 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है।
उसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 8647, उपस्थित छात्र की संख्या 8489, अनुपस्थित छात्र की संख्या 158 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।
Advertisement