बालू खनन में संप्लिपत डिहरी SDPO के घर पर आर्थिक इकाई की टीम ने मारा छापा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बालू खनन मामले में संलिप्त डिहरी SDPO संजय कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी से गांव के लोगों भी जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर इनके पैतृक निवास से अवैध कमाई से संबंधित क्या मिल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पटना के राजीव नगर थाना इलाके में आशियाना नगर के सूर्य विहार कालोनी-1 और बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं के बसंतपुर गांव स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की जा रही।
बता दें कि बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन में संलिप्त तकरीबन साढ़े तीन दर्जन अफसरों को एक साथ निलंबित कर दिया था। पिछले ही साल जुलाई महीने में हुई जांच के दौरान बालू के अवैध खनन में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में सरकार ने आरा और औरंगाबाद जिला के SP समेत कई अफसरों को निलंबित किया था।
आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद गृह विभाग ने पुलिस अफसरों के साथ अन्य विभागों के दोषी अफसरों पर कार्रवाई की सिफारिश कर दी है।इससे पहले ही कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी हो गई है।ईओयू ने डेहरी के डीएसपी रहे संजय कुमार के खिलाफ सात फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।



