राजभवन मार्च की तैयारी में जुटी बक्सर लोजपा (रामविलास)
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- बक्सर लोजपा ( रामविलास) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी लोजपा डुमराँव अखिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आज जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। जिसमें पार्टी नेतृत्व द्वारा 15 पंद्रह फरवरी को नीतीश कुमार के कुनीतियों के खिलाफ राजभवन मार्च की सफलता को लेकर विशेष चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया की पंद्रह फरवरी को पटना मे पार्टी नेतृत्व द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुनीतियों के खिलाफ राजभवन मार्च का आयोजन किया गया हैं ।जिसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। यह मार्च उस दिन पटना के जे पी गोलंबर से प्रारंभ होगी और राजभवन तक जाएगी ।उसके बाद एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलेगा ।और राज्यपाल से नीतीश कुमार को बर्खास्त कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगा ।
महामहिम राज्यपाल से अवगत कराया जाएगा की बिहार की सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है ।गायघाट सेल्टर होम जैसी धिनौनी धटना ,व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट,अपहरण ,बेरोजगारी,हत्या, बलात्कार, जहरीली शराब से मौते जैसे सैकड़ो सवाल पर सरकार फेल हो चुकी है।अब इस सरकार को सता मे रहने का अधिकार नही हैं ।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी ने बिहार के नौजवानो ,बुद्धिजीवी वर्गो, किसान, मजदूर भाईयो से इस राजभवन मार्च मे शामिल होने का अपील किये है।
इस बैठक मे ठाकुर भानुशंकर सिंह, राहुल चौबे ,संजय कुमार पासवान, ओम जी मिश्रा ,विजय ओझा , नौशाद आलम, नसीम अंसारी,टुनटुन राय,गोलु पांडेय, संजीव राय, ओमप्रकाश पासवान, शिव कुमार पासवान, मनोज पासवान, राजीव रंजन पासवान, सतीस पांडेय, शिवम सिंह, उरजेश राय, सुनिल बारी,अरूण पासवान, दिनु सिंह, शिव जी सिंह, अनिल सिंह, विजय बहादुर सिंह, शिव जी पासवान, मुन्ना पांडेय, फतेह नारायण सिंह, आदि शामिल हुए।