शराब के नशे में नेवी जवान ने पुलिस की फाड़ी वर्दी, 2 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | यूपी से शराब पीकर आ रहे दो युवकों ने बक्सर गंगा चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग पुलिस के साथ जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे दोनों को कड़ी मश्कत के बाद हिरासत में ले लिया।
इसकी सुचना उत्पाद अधीक्षक को दी गई| सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर दोनों का मेडिकल जांच कराया। इसमें दोनों का शराब पीने की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।इसमें से एक युवक नेवी का जवान बताया जा रहा है, जो पुलिस के साथ मारपीट करने लगा। इसमें दो गार्ड को मामूली चोटें आई है वहीं एक गार्ड का वर्दी भी फट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अमित कुमार और अभिषेक कुमार रोहतास के विक्रमगंज निवासी हैं। इसमें अभिषेक कुमार मर्चेंट नेवी में हैं। दोनों यूपी के बलिया जिले से शराब के नशे में धुत होकर बक्सर के रास्ते रोहतास जा रहे थे।
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि मुझे जानकारी हुई की वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट यूपी से शराब पीकर आ रहे थे। उन्हें रोककर जांच करने के लिए कहा गया तो गार्ड से अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। उसे किसी प्रकार गिरफ्तारी कर आगे की करवाई की जा रही है।