राजपुर पहुंचे महादलित आयोग के अध्यक्ष, हुआ भव्य स्वागत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,राजपुर । राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला राजपुर पहुँचे। जहां भव्य स्वागत किया गया।इन्होंने कहा कि अभी भी राज्य में महादलित वर्ग के लोग निचले पायदान पर हैं। उनको हर स्तर पर आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिसके लिए समय-समय पर सर्वेक्षण कर स्थिति का आकलन किया जाएगा।
जिसका रिपोर्ट राज्य सरकार को भी भेजा जाएगा। अभी सरकार के तरफ से संचालित अधिकतर योजनाओं का लाभ इस वर्ग के लोगों को मिल रहा है फिर भी अभी आर्थिक एवं सामाजिक पिछड़ेपन बरकरार है। उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सरकार के तरफ से समय-समय पर कई योजनाओं को लाया जा रहा है। जिन्हें हर संभव लोगों को सहायता पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं पिपराढ़ में चल रहे चतुर्मास यज्ञ में पहुंचे मंत्री को गंगा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदण्डी स्वामी जी ने इन्हें आशीर्वाद स्वरुप भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राजधर्म निभाना नेताओं की प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों की सही देखभाल करें यही उनकी कर्तव्य निष्ठा है साथ ही आगामी चुनाव में इन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का आशीर्वचन भी दिया।
वही महादलित आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि क्षेत्र की जनता के विकास के लिए हम पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, मनोज त्रिगुण,मुखिया पिंटू राय,अनिल सिंह,जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, जयप्रकाश राय विपिन बिहारी सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।