जिला टॉपर आगे आईएएस बनकर करना चाहते है देश सेवा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- जिले में मैट्रिक परीक्षा 2022 में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का जलवा देखने को मिला है। चौसा प्रखण्ड के पवनी पंचायत के रितेश सिंह ने 473 अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है।इसके साथ साथ इसी पंचायत के दो और छात्र रोहित कुमार यादव 470 व अभय कुमार साह 470 अंक लाकर जिले में अपना परचम लहराया है।

तीनो छात्रो ने ग्रामीण प्रवेश में ही रहकर अपनी मैट्रिक तक कि शिक्षा प्राप्त की है।गुरुवार की दोपहर परिणाम आते ही छात्रो के माता पिता के खुशी का ठिकाना नही रहा।अपने बेटे का मुंह मीठा करा गर्व महसूस कर रहे है।वही इस सूचना के बाद छात्रो के घर बधाई देने वाले पहुंच रहे है।

जिला टॉपर रितेश कुमार सिंह पिता -राजेश सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवनी का छात्र है।रितेश की सफलता के पीछे उसके पूरे परिवार का सहयोग रहा। खासकर सहयोग माता पिता का है।बता दे कि रितेश की माता फूलकुमारी देवी एक कुशल गृहणी है तो वहीं पिता- राजेश सिंह खेती बाड़ी कर अपने परिवारों का भरण पोषण करते है।अभाव में भी अपने बेटे की अधिकतर आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करते है। बेटे की सफलता पर मां और पिता के साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। हर कोई रितेश,रोहित व अभय की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व कर रहा है।

रितेश सिंह ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनना है।जिसके लिए वह अभी से ही कड़ी मेहनत कर रहे है।घर वालों ने बताया कि रितेश शुरू से ही पढ़ने में कुशल था। वह अपने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया। बता दे कि पवनी पंचायत के रितेश सिंह 473 अंक के साथ 94.6 फीसद तो वही रोहित यादव और अभय साह ने 470-470 अंक के साथ 94 फीसद लाकर जिले में अपना परचम लहराया है। इससे पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!