संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद, बुलाई गई फॉरेंसिक टीम
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना के कृतपुरा गांव स्थित पांच वर्षों से एक बन्द पड़े ईंट के भट्ठे के कर्यालय परिसर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई| वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस घटना की सूचना पर आसपास के गांव के लोगो की भी भीड़ इकट्ठा हो गई।जिनके द्वारा पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक पहचान नही हो पाई है। घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे की है। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव स्थित पांच वर्षों से एक बन्द पड़े ईंट के भट्ठे के कर्यालय परिसर में युवक का शव पड़ा था। उस रास्ते खेत की तरफ जा रहे किसानों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर खुद शव वाली जगह पर पहुँच छानबीन प्रारंभ कर दिया गया है। इस घटना की सूचना SP को दे फोरेंसिक टीम की भी मांग की गई है। उसके बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।


