दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमराँव थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है की राजद नेता के चचेरे भाई को अपराधियों ने गोली मारा है| घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई है और मामले की जाँच में जुट गई है|
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप कोरानसराय नहर मार्ग पर हथियार बंद अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोलियों से भून डाला| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस शव तथा बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
वही मृतक की पहचान डुमराँव थाना क्षेत्र के कुलहवा गाँव निवासी राज बिहारी सिंह के पुत्र राहुल सिंह (45 वर्षीय) के रूप में हुई है। वही थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि घटनास्थल से एक देशी कट्टा और खोखा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।