बधार में मिला युवक का शव, मोबाइल नंबर के आधार पर हुआ पहचान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव के बधार में शुक्रवार की शाम एक अधेड़ का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही उसके पहचान में जुट गई।
मृतक के पैकेट में मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर उसकी पहचान की गई। मृतक की पहचान कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहिया गांव निवासी बबन महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सुरेंद्र का शव नोनियापुरा गांव के पूरब बधार स्थित श्रीकृष्ण साह के बोरिंग के पास पड़ा था। उधर गए किसानों ने शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई है। इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। वैसे इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार तेज है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।