मिड डे मील के खाने को लेकर हंगामा, सड़क पर छात्रों के साथ उतरे ग्रामीण

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया में एनजीओ से आने वाला मिड डे मील को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया गया। छात्रों ने भोजन सड़क पर रख बक्सर- कोचस मार्ग को जाम कर दिया है।

छात्रों का आरोप है कि स्कूल में आने वाला भोजन खराब है। गंध भी दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बच्चो को उल्टी भी हुई थी। अगर इसकी शिकायत करने पर एनजीओ के लोगो द्वारा धमकी भी दी जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर लोगों को समझाने-बुझाने के बाद दोपहर 1 बजे सड़क से जाम हटा और यातायात को सुचारू किया गया।

घटना बक्सर प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया की है। जहां स्कूल में मिड डे मील एनजीओ से आता है। शुक्रवार को भी 10:30 में भोजन स्कूल में पहुंच गया। मेनू के अनुसार आज छोला जीरा चावल के साथ सलाद था। लेकिन छोला के नाम पर मसाला का घोल और जीरा चावल के नाम पर कई कलर के चावल भेजा गया था। मेनू के अनुसार सलाद गायब था। इसके बाद जब भोजन बच्चों के थाली में परोसे गए तो उससे दुर्गंध आ रहा था। बच्चों ने खाना को डस्टबीन में डाल दिया।

इसके बाद ग्रामीण भोजन को ले बक्सर कोचस स्टेट हाइवे को 3 घण्टे तक जाम कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण किसी शिक्षक या अधिकारी द्वारा यह भोजन खा कर दिखाने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्रशासन का कोई भी आदमी उस भोजन को खाने के लिए तैयार नहीं हुआ।

जाम की सूचना पर पहुंची BEO रीता देवी ने बताया गया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच होगी। खाना को हमने भी देखा है। खाना देखने में बिल्कुल सही नहीं है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!