CM के पास हर समस्या का समाधान है लाठी : चिराग पासवान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा के बनारपुर गांव में घर मे घूस किसानों के परिजनों को मारने पीटने के बाद,थर्मल पॉवर गेट के पास हुए उपद्रव ने सियासत को तेज कर दिया है। गुरुवार को स्थानीय सांसद, विधायक के अलावा विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी पहुंचे।जहां सांसद को किसानों के सवाल के बाद विरोध का भी सामना करना पड़ा। तो वही आज चिराग पासवान को किसानों ने फूल माला से लाद दिया।वही दोपहर 12बजे पहुंचे पप्पू यादव ने पैदल मार्च कर नीतीश कुमार के खिलाफ नारे बाजी की।
CM के पास हर समस्या का समाधान है लाठी
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास हर समस्या का एक ही समाधान है लाठी। चाहे अपनी मांग को लेकर छात्र हो, शिक्षक हो या हमारे चौसा के किसान हो। उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय मुख्यमंत्री लाठीचार्ज करवाते है।
पप्पू यादव ने किया पैदल मार्च
वही दोपहर 12बजें पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बनारपुर गांव का पैदल मार्च किया।साथ ही किसानों द्वारा बुके और फूल माला पहनाने लगे तो उन्होंने कहा कि हम किसानों के दुःख में शामिल होने आए है।उसके बाद नीतीश कुमार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बनारपुर गांव का पैदल मार्च किया है।लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निंदनीय है।दोषी पुलिसकर्मियों पर अभिलंब सरकार करवाई करें।