कर्ज में डूबा युवक ने बनाया अपहरण की कहानी, पुलिस ने किया बरामद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | औद्योगिक क्षेत्र के बड़की सारीमपुर निवासी महरूम बरकात खाँ के द्वारा यह बताया गया कि पुत्र गौहर खॉ, उम्र 25 वर्ष, जो फाईनेन्स एवं आत्म निर्भर स्वरोजगार सहायता सेवा संस्थान ट्रस्ट के संचालक है। जिनका कार्यालय गोलम्बर के पास हैं, जहाँ से ये फाइनेंस वेरीफिकेशन करने हेतु समय 14:30 बजे से अपने कार्यालय से इटाढ़ी के लिए निकले थे तथा संध्या 19:12 बजे मेरे भतीजे को फोन कर बताया कि मुझे सुबह में मेरे कार्यालय के पास दो लडके रेकी कर रहें थे|

वही लडके मुझे पकड़कर इटाढी रोड तुरकपुरवा के पास मारपीट कर कहीं ले जा रहें इस सूचना पर अधोहस्तक्षारी द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-18/23, दिनांक- 11.01.2023, धारा-365 भा0द0वि० दर्ज किया गया।

गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, डॉग स्क्वायड एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति का गुरूदास मठिया मोड़ के पास से मोटरसाईकिल एंव बैग बरामद किया गया तथा दिनांक- 11.01.2023 को अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद किया गया। इनसे पुछताक्ष के क्रम में इन्होंने बताये कि इनके उपर लगभग 17 लाख रूपया से अधीक का कर्ज होने के कारण ये काफी दवाब व परेशान थे, जिसके कारण ऋणदाताओं से बचने के लिए अपने परिवारों को मनगढन्त कहानी बताकर ये लखनऊ भाग गये थे, जिन्हे बक्सर पुलिस के द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!