20 शराबियों को नगर थाना पुलिस किया गिरफ्तार, शराब भी बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- टाउन थाना पुलिस रात्रि में वीर कुंवर सिंह सेतु पर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया। देखते देखते 18-20 शराबियों और शराब तस्करों को धर दबोचा। यह अभियान पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर की जा रही थी।
शराबियों और शराब तस्करों की गिरफ्तारी होने पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वही, सूत्रों की माने तो कुछ शराबियों को छुड़ाने के लिए फोन भी आने शुरू हो गई थी। पुलिस मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए दिनेश कुमार मालाकार ने बताया की एसपी नीरज कुमार के निर्देश पर वीर कुंवर सेतु पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिस दौरान तकरीबन 20 की संख्या में शराबी 6 बोतल शराब के साथ धर दबोचा गया है। जिनमे कुछ सफेदपोश भी शामिल है। बता दे की बीते दिनों पुलिस ने 70 से अधिक शराबियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Advertisement