तीन इनामी अपराधियों को पुलिस किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन इनामी अपराधियों को धर दबोचा है। 11 जून 21 को मुरार थाना 27 आर्म्स एक्ट के प्रा० अभियुक्त अजय पांडेय, बिकमादित्य पाण्डेय दोनो पिता-स्व0 शिवप्रसन्न पाण्डेय तथा राकेश राय पिता-संजय राय तीनो पुलिस गिरफ्तार कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरॉव के नेतृत्व में डी०आई०यू० टीम, डुमरॉव, थानाध्यक्ष मुरार थानाध्यक्ष वगेनगोला, थानाध्यक्ष नावानगर थाना तथा सशस्त्र बल के साथ विशेष छापामारी अभियान में के तहत उपरोक्त तीनो प्रा० अभियुक्तों को छिपे हुए स्थान मुरार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तीनो अभियुक्त कई कांडों में प्रा० अभियुक्त हैं। इस कांड में तीनो अभि० मुरार थाना तथा बगेनगोला थाना का ईनामी घोषित है। इसी कांड में राकेश राय को गिरफ्तार कर बाल पर्यवेक्षण गृह भोजपुर में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जहाँ से ये फरार हो गये थे।