बाइक सवार अपराधियों ने CSP संचालक से लूट लिया 5.80 लाख रुपया

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के चौकियां गांव में सीएसपी संचालक से लूट का मामला सामने आया है। नकाब पोश बाइक सवारों ने रास्ते मे ही हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग लैपटॉप मोबाइल छिनकर हथियार लहराते निकल पड़े। घटना के बाद पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कृष्णाब्रम्ह थाना की पुलिस द्वारा अपराधियो को पहचान बहुत जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है। सीएसपी संचालक से 5.80 लाख की लूट घटना हुई है। जिसके बाद से ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। घटना गुरूवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र इलाके के NH- 922 की है। हाइवे पर चौकिया गांव के पास हुई।
बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी संचालक उमाशंकर सिंह, भोजपुर जिले के माहुआर गांव निवासी है। वे गांव में ही सीएसपी संचालन करते है। डुमरांव बैंक से 5 लाख 80 हजार रुपये लेकर भोजपुर जिला स्थित अपने गांव लौट रहे थे। जिसका पीछा करते हुए चौकिया गांव के पास चलते बाइक से धक्का दे गिरा दिया। सीएसपी जिसमें सीएसपी संचालक घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगो द्वारा निजी अस्पताल में पहुंचा इलाज कराया गया।उसके बाद थाना में पहुंच पुलिस को सारी नकारी दी। तभी से कृष्णाब्रम्ह की पुलिस मामले की छानबीन के जुटी हुई है।
घटना की पुष्टि कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी संतोष कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के अनुसार ब्लू अपाची पर तीन अपराधी सवार थे। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।


