किसानों का महापंचायत में पहुंचे बिहार-UP से हजारो किसान
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा में थर्मल पॉवर प्रभावित किसानों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया है। वही जहां बिहार और UP के विभिन्न जिले के किसान भाग लेने के लिए पहुंचे ।जिसकी सूचना पर 4 थानों के साथ 200 पुलिस जवान तैनात थे|
किसानों का आरोप है कि चौसा में 1320 मेगावाट थर्मल पावर का जो निर्माण किया जा रहा है।उसके लिए जो भूमि अधिग्रहण की गई है।और जो भूमिअधिग्रहण किया जा रहा है।उसमें भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पूरी तरह से उलंघन किया जा रहा है।जिसमें कम्पनी का साथ जिला प्रशासन के साथ साथ यहां के विधायक और सांसद भी दे रहे है।
अपनी भूमि का उचित मुवावजे की मांग और कानून के उलंघन पर करवाई के लिए किसान 80 दिनों से धरने पर बैठे हुए है।इस बीच उनके जमीन पर बलपुर्वक कम्पनी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सीमांकन भी किया जा रहा है। साथ ही दो दिसंबर को धरने से हटाने के लिए फर्जी FIR कर 9 किसानों को गिरफ्तार करते हुए,लाठी डंडे से पीटकर उन्हें धरने से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन किसान धरने पर जमे रहे।