भारी मात्रा में पिकअप से लाई जा रही थी बियर, 3 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़,चौसा| मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा चेक पोस्ट से पुलिस ने एक पिकअप को यूपी से बिहार में प्रवेश करते ही पकड़ लिया। इसके साथ चालक समेत सवार तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार युवकों द्वारा बताया गया कि यह नॉन अल्कोहल फ्रूट बियर है। जिसका सारा कागज भी दिखाया गया। जिसमें ढाई सौ से ऊपर फ्रूट बियर के पेटियां लोड किया गया था। पहले तो जांच कर रहे सिपाहियों का भी माथा चकरा गया। क्यो की एल्कॉहल मात्रा 0% लिखा गया था।
चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने संदेह के आधार पर कुछ बोतलों को जांच के लिए लैब में भेजा तो सभी बोतलों में 0.4 परसेंट अल्कोहल कि मात्र पाई गई है। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
बता दें कि उत्पाद विभाग द्वारा बियर से भरी पिकअप को सीज करते हुए । बियर की बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया है। हालांकि कारोबारी द्वारा कोर्ट से छुड़ा लेने की बात कही गई। चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा भी बताया गया कि यह अब कोर्ट का मामला है। जिसके निर्देश अनुसार कार्य किया जाएगा।
चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया की जिले के यूपी बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा पुल के रास्ते एक पिकअप ज्यो ही बिहार में प्रवेश कर चौसा उत्पाद चेक पोस्ट के पास पहुंचा। तभी तैनात सिपाहियों द्वारा पिकअप को रोकवा जांच किया तो पिकअप में शराब होने की सूचना दी। लेकिन पिअकप में सवार व्यवसाई द्वारा उसे बिना एल्कॉहल वाला बियर और ऐनर्जी ड्रिंक बताया गया।
जिसके बाद कुछ बोतल लैब में जांच के लिए भेजा गया। जहां से रिपोर्ट मिलते ही कि इसमें एल्कॉहल 0.4 प्रतिशत पाया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दरभंगा के नीमैंठी निवासी नंद कुमार सिंह है। जो हिन्द कोला बाला जी एग्रो फ्रूट्स कम्पनी के सेल्स मैन यूपी के आजमगढ़ निवासी चालक प्रवेश कुमार है। जिसके साथ एक किशोर भी यूपी का पकड़ा गया है।