भोजपुर राइटर को जान से मारने की धमकी देने वाला वाराणसी से गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- भोजपुरी राइटर को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर गाली और धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।
![ads buxar](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-14_18-51-54.jpg)
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुरी राइटर अखिलेश कश्यप को सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए इटाढ़ी थाना क्षेत्र का शुक्रवालिया गांव निवासी मन्नू उपाध्याय उर्फ लंठा बाबा ने धमकी और गाली गलौज दिया था। जिसपर अखिलेश कश्यप ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज के बाद पुलिस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी।
पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी वाराणसी में है। पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की।जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने जेल भेज दिया।
Advertisement
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)