असमाजिक तत्वों ने गुमटी में लगा दी आग, सबकुछ जलकर राख

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा नगर पंचायत में एक गरीब की छोटी सी पान की दुकान को जलाकर खाक कर दिया गया है। जिससे दुकानदार को लकड़ी की गुमटी सहित 80 हजार का नुकसान बताया जा रहा है। जिसकी सूचना चौसा CO और मुफस्सिल थाना को लिखित रूप में दिया गया है।

शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे किसी ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना दुकानदार मुन्ना प्रसाद को दी गई। जिसके बाद हांफते हुए दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान से आग की लपटें निकल रही है। जिसे बुझाने का प्रयास करने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन लकड़ी की दुकान समेत सबकुछ जलकर राख हो गया था।
बताया गया कि चौसा नगर पंचायत निवासी मुन्ना प्रसाद लकड़ी की चार फीट की पान दुकान में पान के अलावे बच्चों की टॉफी, तेल साबुन आदि रख अपने परिवार का गुजारा करता था। इस छोटी से दुकान से आने पांच सदस्यों का पेट पलता था। लेकिन असमाजिक तत्वों द्वारा गुरुवार की देर रात आग लगा दी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा बताया गया कि गुमटी जलाने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस इस में जांच कर रही है।


