प्रशासन का चला बुलडोजर, अतिक्रमण से मुक्त हुआ बाजार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|सिमरी :- अतिक्रमण के चपेट में आने से कराह रही नियाजीपुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर अतिक्रमण पर बुलोडजर चलाया बहरहाल पूरी सड़कें चौड़ी हो गई। अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से जुझते लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। कितु, वैसे फुटपाथी दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी छा गई जिनकी दुकाने उजड़ गई।
मालूम हो कि अंचल कार्यालय ने अतिक्रमणकारियों को सरकारी रास्ता की जमीन को खाली कर देने का नोटिस दिया था। अतिक्रमण खाली करने के लिए अंतिम समय सीमा दी गई थी। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे हल्के से लिया शुक्रवार की दोपहर भी आधे घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली कर लेने का आदेश दिया गया। लेकिन, अतिक्रमणकारियों को लगा कि पूर्व की भांति इस बार भी इनकी झोपड़ियां व दूकानें उजड़ने से बच जाएगी। कितु, इस बार ऐसा नहीं हुआ।
अतिक्रमण खाली कराने को लेकर पुलिस व पदाधिकारियों की वाहन बूलडोजर के साथ गुजरी तो अतिक्रमणकारी फटाफट अपनी -अपनी दुकानों को समेटने लगा। लेकिन,तबतक देर हो चुकी थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सीओ कौशल कुमार तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार तथा रामदास के डेरा ओपी प्रभारी, कर रहे थे।
पहले ही भेजा गया था नोटिस
इस मौके पर अंचलाधिकारी बताया अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। अतिक्रमण खाली करने को लेकर चार बार सरकारी स्तर से आगाह भी किया गया था कितु, अतिक्रमणकारियों ने एक भी नहीं सुनी। अतिक्रमणकारियों से लिहाजा अतिक्रमणमुक्त कराने में आए खर्च वसूले जाएंगे। कुछ लोग अभी भी अतिक्रमण कर रखा है। जिसे शीघ्र ही नोटिस भेजकर खाली करने का आदेश दिया जाएगा गौरतलब हैं कि दर्जनों गांवों की मुख्य बाजार नियाजीपुर हैं और इस लगन की मौसम में अतिक्रमणकारियों कि वजह से बाजार करना तथा तिलक बारात की गाड़ी भारी जाम की वजह से आये दिन रेंगती रहती थीं।