बाइक से बाइक में टक्कर, एक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव के पास शुक्रवार की दोपहर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इलाज कराने ले जाने के क्रम में ही मौत हो गया।
मृतक की पहचान एलआईसी एजेंट उमेश सिंह के रूप में हुई है। वह मूल रूप से चौकिया का रहने वाला है तथा वर्तमान में कृष्णाब्रह्म में घर बना वही रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर वह नया भोजपुर की तरफ से अपने गांव जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से एक अपाची बाइक तेज रफ्तार आ रही थी। बड़का ढकाईच के पास दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गई। इधर खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर छटपटाने लगा था। राहगीरों की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहा से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहा इलाज कराने ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई।