सोनू सूद ने किया डॉ दिलशाद को सम्मानित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक प्रख्यात समाजसेवी डॉ दिलशाद आलम को सिने अभिनेता सोनू सूद के द्वारा ग्लोबल फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है| यह सम्मान उन्हें कोरोना काल तथा उससे पहले कई वर्षों से लगातार समर्पण भाव से सामाजिक कार्य करते रहने के लिए दिया गया है|

उन्हें सम्मानित करते हुए सोनू सूद ने कहा कि समाज को आज ऐसे लोगों की बहुत आवश्यकता है जो जरूरतमंदों के साथ मजबूती से खड़े रहे| डॉ दिलशाद ने पिछले कुछ वर्षों में समाज सेवा की जो मिसाल पेश की है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है| सोनू सूद ने कहा कि जिस प्रकार डॉ दिलशाद अपने पिता के नाम पर फाउंडेशन बना कर जरूरतमंदों की सेवा करते हैं. ऐसे ही हर घर में इनके जैसा बेटा पैदा हो जो माता-पिता के नाम को रौशन करे|
सामाजिक कार्यों करने की मिसाल पेश करते हुए डॉक्टर दिलशाद ने बक्सर जिला ही नही पूरे बिहार प्रदेश को गौरव का एहसास कराया है।अपने असहज कठिन और बड़े सामाजिक कार्यों की बदौलत आज उन्हें पूरा भारत सम्मान दे रहा है। मुंबई जुहू स्थित नोवोटेल में सोनू सूद ने डॉक्टर दिलशाद को गले लगाते हुए ऐसे ही मिसाल पेश करने की बात कही।और भविष्य में ऐसे आगे बढ़ने की कामना की।मौके पर डी आई डी चैंप के सलमान और कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं।


