नही हो पाया सही से इलाज, डेंगू से युवक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले समेत राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने अलर्ट जारी कर रखा है। इसके बावजूद डुमरांव नगर परिषद मौन साधे हुए है। न तो शहर में सही से सफाई की व्यवस्था की गयी है औ न ही नालियों में दवा ही छिड़काव किया जा रहा है। जिससे यहां के लोग गंदगी के अंबार और मच्छरों के आतंक के बीच जीने को मजबूर हैं।
इसका मुख्य वजह गंदगी का अंबार का होना और बजबजाती नालियों में बेशुमार ढंग से मच्छरों का पनपना है। वही समय पर फॉगिंग मशीन से छिड़काव भी नही हो रहा है। जबकि नप के पास व्यापक मात्रा में फॉगिंग मशीन सहित स्प्रे मशीन उपलब्ध है। उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही शहर के लिए खतरनाक साबित होते जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव के छठिया पोखरा निवासी भरत गुप्ता (42 वर्ष) को तीन दिनों से डेंगू के लक्षण थे| दो दिन पहले डुमरांव के ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गया था। जहा उसमें डेंगू के लक्षण देख डाक्टर ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया था| वहां भी उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे पटना रेफर कर दिया गया था| लेकिन प्लैटलेट्स के तेजी से घटने के कारण उसकी मौत हो गई|