18 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा अवहर
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले के संयुक्त श्रम भवन में 18 नवंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के 18-28 वर्ष के न्यूनतम 10/12/स्नातक पास युवकों के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।यह बक्सर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक आवेदकों से अपील है कि सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही NCS पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।
बता दे कि जिलानियोजन पदाधिकारी से मिली जनकारी के अनुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 18 नवम्बर 2022 को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। रोजगार शिविर में SKILLZ DESK PVT. LTD के द्वारा बक्सर जिलें के 18-28 वर्ष के न्यूनतम 10/12/स्नातक पास युवकों के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति के पश्चात विभिन्न कम्पनियों जैसे सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स, बडवे इंजीनियरिंग के द्वारा दो वर्ष का वर्क इंटीग्रेटेड ITI कराया जायेगा।
इसमें STIPRND 11000 (लगभग) एवं रहने-खाने की व्यवस्था दी जायेगी। इनका कार्य स्थल बिहार के बाहर के राज्य जैसे गुजरात, तमिलनाडु इत्यादि होंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने सभी इच्छुक आवेदकों से अपील है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही NCS पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।