प्री-दिवाली उत्सव का आयोजन, बच्चों ने दिया रचनात्मकता का परिचय
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सदर प्रखंड के चुरमनपुर स्थित ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल में दीवाली के एक दिन पुर्व विद्यालय के बच्चो ने प्री-दीवाली उत्सव का आयोजन किया। उक्त अवसर पर सबसे पहले बच्चो ने भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की आराधना करते हुए जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो ने दीया बनाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा विभिन्न तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद विद्यालय प्रबन्धक धीरज पाण्डेय ने बच्चो के रचनात्मक कार्यो की जमकर सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चो को अपने संस्कृति, संस्कार और सभ्यता से जोड़कर रखने की बात कही। उन्होंने बच्चो को बताया कि हमे दिवाली सुरक्षित और उत्साह से मनाना चाहिए।
बच्चो के द्वारा बनाये गये दीया प्रतियोगिता में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी पुजा, प्रिया, सोनाक्षी, आराध्या, विशाल गुप्ता, खुशी, ओमजी, अंजली, स्वीटी, राज कुमार, साहिल, संध्या, श्रुति मिश्रा, खुशी, पुर्वी, अमन, नम्रता, विजयलक्ष्मी, अमित पांडेय, रितेश तथा पुलकित रहें।
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप सतलज के बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गंगा, यमुना, सरस्वती और सतलज रंगोली ग्रुप में बच्चियों ने क्रमशः आतिथ्य स्वागत, रंग-विरंगी दीवाली, सुरक्षित दीवाली, जैसे विषयों पर रंगोली बनाकर अपने-अपने कलाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रबन्धक धर्मेन्द्र पांडेय ने बच्चो के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए बच्चो को ढेर सारी दीवाली की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के अकैडमिक इंचार्ज पंकज सर ने बच्चो के प्रदर्शन को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी वर्ग शिक्षको को धन्यवाद दिया, और उन्होंने शिक्षकों के कड़ी मेहनत और अनुशासन की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक दिनेश मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर निशा मैम, सरिता, अंजु, कामिनी, किरण, स्नेहा, ऋचा, सोनी, विकास, निशी वर्मा, प्रशांत, ॐ प्रकाश, सेजल, शालिनी, विनती, मनोज, विनय सर इत्यादि लोग मौजूद थे


