बक्सर फुटबॉल संघ के डा. रमेश सिंह निर्विरोध बने अध्यक्ष
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, डुमराव | नगर के संत जॉन सीनियर सेकेंड्री स्कूल काली नगर के सभागार में रविवार को पर्यवेक्षक रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष बिहार फुटबॉल संघ की देखरेख में बक्सर जिला फुटबॉल संघ का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष रहे डॉ रमेश सिंह को निर्विरोध जिला फुटबॉल संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया|
![buxar ads](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-05-at-3.56.12-PM.jpeg)
वहीं सचिव जनार्दन यादव, संयुक्त सचिव संतोष कुमार पाण्डेय तथा तदर्थ कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे अमरेंद्र कुमार पांडेय पुनः कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया| अपने निर्वाचन सहित चारों पदों के निर्विरोध निर्वाचन पर आभार जताते हुए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह ने कहा कि मेरा लक्ष्य सबको साथ लेकर जिले में फुटबॉल के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनाना है। जिससे गांव-गांव से बेहतर से बेहतर खिलाड़ी निकलकर अपने क्लब, जिले, राज्य एवं देश का नाम रौशन करें।
इस मौके पर फुटबॉल क्लब चिलहरी के सचिव व मुखिया प्रतिनिधि राजू राय, भोजपुर स्पोर्टिंग क्लब भोजपुर के सचिव एवं चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी इस्लाम अंसारी, राजपूत क्लब धनसोई के सचिव राजेश सिंह, एम एम एफ क्लब नया भोजपुर के सचिव इरफान खान, शंकर क्लब दलसागर के सचिव विनोद सिंह, आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब सिमरी के सचिव संतोष पांडेय, आदर्श स्पोर्टिंग क्लब हरपुर के सचिव सुनील पासवान, न्यू टाउन क्लब बक्सर के सचिव मंगलेश दुबे, मां कामाख्या सपोर्टिंग क्लब सोनपा के सचिव अनिल कुमार सिंह सहित जिले के सभी 16 क्लबों के सचिव उपस्थित थे । वहीं डा. रमेश सिंह को जिला फुटबॉल संघ का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कई समाजसेवियों एवं फुटबॉल प्रेमियों ने उनसे मिलकर बधाई दी ।
बधाई देने वालों में समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, चुन्नू पांडेय, संतोष कुमार सिंह, शुभम कुमार, जितेंद्र दुबे सहित अन्य शामिल थे ।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)