दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक को गोली मारकर हत्या
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर थाना क्षेत्र में रात अज्ञात अपराधियो ने घर जा रहे युवक गोली मार दी। युवक को गम्भीर हालत में पहले बक्सर के निजी अस्पताल उसके बाद आरा लेकर पहुंचे।युवक को गोली सर में लगी थी इसलिए युवक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। DIU की टीम भी मौके पर पहुंच अपराधियों का मोबाइल CDR खंगालने में लगीं है। अपराधी घटना को अंजाम देने के साथ ही आराम से पिस्टल लहराते हुए निकल गये।
घटना शनिवार की रात 10 बजे की है। बुधनपुराव निवासी पिण्टू पटेरा 30 वर्ष की रामरेखा घाट पर पूजा समाग्री की दुकान है।दुकान बन्द कर साइकिल से घर के लिए निकला था।सिंडिगेट से बुधनपुराव के लिए जैसे ही आगे बढ़ा बाइक सवार अज्ञात अपराधियो ने कई राउंड उसपर गोली चला दी।एक गोली उसके सर के पास आकर लग गई।जिससे मौके पर ही गिर छटपटाने लगा।स्थानीय लोगो द्वारा उसे पास के ही निजी अस्पताल में। भर्ती किया गया।लेकिन हालत सीरीयस देख रेफर कर दिया गया।आरा पहुच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जांच के लिए स्वयं SP नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे। उनके साथ नगर, औद्योगिक व DIU की टीम भी सुराग तलाशने में जुटी है।आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे है ताकि कुछ हाथ लग जाये।